दोस्तों आज के इस ब्लॉग मे हम बात करने वाले है की अगर आप यूट्यूब पर काम करना चाहते है तो यूट्यूब पर किस किस जगह से आप पैसे कमा सकते है ( YouTube Se Paise Kaise Kamaye? ) जिससे की आपका घर परिवार चल सके और आप अनलाइन यूट्यूब पर विडिओ डालकर अच्छा खासा पैसा कमा सके।
अभी के समय मे सभी लोग यूट्यूब पर विडिओ डाल रहे है और सोच रहे है की पैसा कमाए, और उसमे आप भी एक है तो आज के इस ब्लॉग को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढे जिससे की आपको यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए? ( YouTube Se Paisa Kaise Kamate Hai? ) के बारे मे सही सही जानकारी हो जाये।
Table of Contents
यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए? ( YouTube Se Paise Kaise Kamaye? )
आप यूट्यूब से निम्नलिखित तरीकों से पैसे कमा सकते है –
Ads
अभी के समय मे जो भी यूट्यूब पर आता है उसका सबसे पहले गोल यही होता है की हम अपने यूट्यूब चैनल को Monetize करवा ले जिससे की हमे अच्छे से अच्छे पैसा मिल सके, यूट्यूब का सबसे ज्यादा पैसा Ads से ही आता है क्योंकि आपके हर विडिओ पर Ads शो होने लगेगा और जितना व्यू आएगा उसके हिसाब से आपको पैसा मिलेगा।
आप जब भी यूट्यूब के विडिओ देखते होंगे तो उस समय आपको Ads दिखाई देते होंगे जो की अभी के समय मे सभी के विडिओ पर आ रहे है क्योंकि अभी अभी यूट्यूब के गाइड्लाइन चेंज हो गए है की वो हर विडिओ पर अपना Ads चलाएंगे जिससे की उनका कुछ फायदा हो सके, पहले सिर्फ Monetize चैनल पर ही Ads आते थे लेकीन अब सभी चैनल के विडिओ पर Ads आते है।
और जैसा की हम सब जानते है की किसी भी चैनल को Monetize करने के लिए उसके चैनल पर 1000 सब्स्क्राइबर होना चाहिए और उसके साथ साथ 4000 घंटा के वाच टाइम होना चाहिए तभी जाकर आप अपना चैनल को Monetize कर सकते है और ऊपर से इस बात का आप ध्यान रखे की Ad Network के हर एक गाइड्लाइन को आपका चैनल फॉलो कर रहा हो।
Affiliate Marketing
Ads शो होने के बाद हर एक यूट्यूबर के कमाई का रास्ता अफिलीएट मार्केटिंग है जिससे की वो किसी के प्रोडक्ट को बेचवा कर वहाँ से पैसा कमाते है जो की अभी के समय मे हर एक यूट्यूबर करता है और वो अपने हर एक विडिओ के नीचे कुछ प्रोडक्ट के लिंक दे देता है जिसपर क्लिक करके अगर कोई कुछ खरीदता है तो उसके बदले उसको पैसा मिलता है।
अब आप सोच रहे होंगे की हम क्या चीज का लिंक देंगे, तो ऐसे मे आप अपना एक यूट्यूब विडिओ के बनाने मे जो जो चीज का उपयोग कीये है उसका लिंक दे सकते है जैसे की कैमरा, मोबाईल, ट्राइपाड, लाइट, ग्रीन स्क्रीन इत्यादि के लिंक दे सकते है जिससे की अगर कोई खरीदता है तो वहाँ से आप पैसा कमा सके।
इतना ही नहीं बल्कि आप इसपर एक यूट्यूब चैनल खोल सकते है की अभी के समय मे 5 बढ़िया लैपटॉप के लिस्ट बताइए और उसमे वहाँ पर अपना लिंक दे दीजिए जिससे की अगर आपके एक लिंक से खरीद होता है तो आपको वहाँ से अच्छा खासा कमिशन मिल सके। और अभी के समय मे ये भी ज्यादा कर रहे है।
Sponsorship
इसका मतलब ये है की अगर आपके चैनल पर अच्छा व्यू आ रहा है और आप थोड़े बहुत प्रचलित हो गए है तो आपको ब्रांड खुद आपसे कान्टैक्ट करेगा और उसका प्रोडक्ट का आपको अपने चैनल पर रिव्यू करना है या फिर उसके बारे मे लोगो को बताना है जिससे की वहाँ से कस्टमर को उसके प्रोडक्ट को बारे मे पता चले।
और इसके लिए आपको अच्छा पैसा भी मिलता है और आपको हर महीने एक नहीं तो दो स्पान्सर आते ही रहेंगे और वहाँ से आपका सही पैसा कमाई हो जाएगा, तो अभी के समय मे ये भी सबसे बढ़िया काम है की आप यूट्यूब पर अपना चैनल को बनाओ और उसको थोड़ा ग्रो करो और लोगो के प्रोडक्ट को प्रमोट करो।
लेकीन आपको बस इस बात का ध्यान रखना है की आपको सही प्रोडक्ट का ही प्रमोशन करना है क्योंकि अगर एक भी आपका सब्स्क्राइबर खो गया तो आपका बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है तो इस बात का आप ध्यान जरूर रखे और बस आप काम करते जाए।
Super Chat
आप देखे होंगे की जब बड़े बड़े यूट्यूबर अपना यूट्यूब चैनल पर लाइव आते है तो वहाँ पर लोग कमेन्ट करने लग जाते है और वहाँ पर ही आपको सुपर चैट का ऑप्शन आता है जहां पर आप कुछ पैसे देकर उसका अट्रैक्शन अपने तरफ ला सकते है और वहाँ से आप अपना हर एक सवाल का जवाब पा सकते है।
सुपर चैट का मतलब होता है की ऐसा टेक्नीक जिसके मदद से आपका कमेन्ट हाइलाइट हो जाए और सामने वाले को मालूम चल जाए की आपने उससे बात करने के लिए पैसा दिया है और लोग इसके मदद से अच्छा खासा पैसा कमा लेते है और वहाँ से भी यूट्यूब के चैनल पर कमाई हो जाता है।
Channel Promotion
जब आपका चैनल बड़ा हो जाएगा तो आपसे जो छोटे छोटे यूट्यूबर होंगे वो आपको बोलेंगे की आप उनका चैनल को प्रमोट कर दो और उसके बदले मे आप कुछ पैसे ले लो, और अगर आपको इस डील मे इन्टरिस्ट हो तो आप उनसे पैसे लेकर उनका चैनल को प्रमोट कर दो और वहाँ से अच्छा पैसा कमा लो।
इस कदर लोग अभी के समय मे लाखों रुपया कमा रहे है जिससे की उनका फायदा हो जा रहा है और उसके साथ साथ वो यूट्यूब चैनल को भी फायदा हो जा रहा है की उसको ज्यादा मेहनत नहीं करना पड़ रहा है और इस कदर वो आसानी से पैसा कमा रहा है। तो ये था कुछ जरूरी मेथड जिसको आप फॉलो करके पैसा कमा सकते है।
Also Read
यूट्यूब के फायदे और नुकसान – Advantages And Disadvantages Of YouTube
YouTube Par Apna Channel Kaise Banaye?
Conclusions Of YouTube Se Paise Kaise Kamaye
दोस्तों आशा करता हूँ की आपको आज का ब्लॉग पसंद आया होगा जो की यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए? ( YouTube Se Paise Kaise Kamaye? ) से रिलेटेड है और अगर इससे रिलेटेड किसी तरह के मन मे डाउट हो तो नीचे कमेन्ट जरूर करे जिससे की आपका सवाल का जवाब जल्दी से मिल जाए।
One thought on “YouTube Se Paise Kaise Kamaye? | यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए? – 2021”